नविनतम समसमायाकी

1. किस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया?
ans. अनिल कुंबले
2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जून 2016 में निम्न में से किस स्थान पर गये?
ans. ताशकंद
3. न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) जून 2016 में काफी चर्चा में रहा. वर्तमान में इस ग्रुप में कुल कितने सदस्य देश शामिल हैं?
ans. 48
4. मर्सर द्वारा जारी शहरों की सूची में निम्न में से किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ?
ans. हॉंगकॉंग
5. वर्ष 2016 के विश्व हाइड्रोग्राफी डे का विषय निम्न में से क्या था?
ans. . हाइड्रोग्राफी–अच्छी तरह से प्रबंधित समुद्र और जलमार्ग की कुंजी
6. निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री ने 24 जून 2016 को अपने पद से हटने की घोषणा कर दी?
ans. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन
7. वैज्ञानिकों ने विश्व की पहली 1000 प्रोसेसर कंप्यूटर चिप विकसित की है। इस चिप को क्या नाम दिया गया है?
ans. किलोकोर

Comments

Popular posts from this blog

पुस्तकें और लेखक

चक्रबात से सम्बंधित प्रश्न

बैंकिंग सामान्य जानकारी