रसायन विज्ञानं
महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तर-1
1. अमोनिया के सृजन के काम में आने वाली गैसों हैं
उत्तर : नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन
2. पृथ्वी की पपड़ी में विशुद्ध रूप में पाई जाने वालीधातु है
उत्तर : प्लेटिनम
3. जल का शुद्धतम रूप है
उत्तर : वर्षा का जल
4. पैरासिटैमोल –
उत्तर : एक पीड़ाहर है
5. क्लोरोमाइसिटिन —-
उत्तर : प्रतिजीवाणिक
6. ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें –
उत्तर : इलेक्ट्रॅानों की हानि होती है
7. हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक हैं ?
उत्तर : तीन
8. श्वसन के लिए समुद्री गोताखोर निम्नलिखित मिश्रणका उपयोग करते हैं
उत्तर : ऑक्सीजन तथा हीलियम
9. वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन की प्रक्रिया मेंशामिल है
उत्तर : अपचयन
10. किसी निश्चित तापमान पर संतृप्त विलयन कैसाहोता है ?
उत्तर : और अधिक ठोस विलेय घोलने में असमर्थ
11. लॅाउण्डरी साबुन क्या है ?
उत्तर : प्राकृतिक स्त्रोत के उच्चतर वसा अम्लों केसोडियम लवणों का मिश्रण
12. संश्लेषित अपमार्जक क्या हैं
उत्तर : ऐरोमेटिक तथा ऐलिफेटिक सल्फोनिक अम्लों केसोडियम लवण के मिश्रण
13. अपमार्जक द्वारा कठोर जल के साथ झाग उत्पन्नकरने का क्या कारण है ?
उत्तर : सल्फोनिक अम्ल के कैल्सियम तथा मैग्नीशियमलवण जल में घुलनशील होते हैं
14. चूने के जल में क्या होता है ?
उत्तर : कैल्सियम हाइड्रोआॅक्साइड
15. खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रम द्वाराबदला जाता है ?
उत्तर : हाइड्रोजनीकरण
16. वायु में नाइट्रोजन का क्या महत्व है ?
उत्तर : ऑक्सीजन को तनु करती है जो अन्यथा शुद्धअवस्था में अत्यंत क्रियाशील है
17. दो विलयनों को कब आइसोटोनिक (isotonic)कहा जाता है ?
उत्तर : उनका परासरण दाब समान हो
18. रसोई गैस (तरल अवस्था) किसका मिश्रण है ?
उत्तर : ब्यूटेन और प्रोपेन
19. अभ्रक क्या है ?
उत्तर : ऊष्मा का अच्छा तथा विद्युत का खराब चालक
20. कभी-कभी यह देखा गया है कि जब हम किसीशीशे के बर्तन में गर्म दूध या जल डालते हैं तो वह चटकजाता है । इसका क्या कारण है ?
उत्तर : खौलते हुए द्रव अधिक दाब उत्पन्न करते हैं
21 . ईंधन के जलते समय उनमें जो कार्बन औरहाइड्रोजन मौजूद हैं वे-
उत्तर : कार्बन डाइआॅक्साइड और जलवाष्प में बदलजाते हैं
22. लोहे के पाइपों को संक्षारण से बचाने के लिएउसके ऊपर जस्ते की परतें चढ़ाई जाती हैं । इस प्रक्रियाको कहते हैं
उत्तर : गैल्वेनीकरण
23. पशुओं के हड्डियों तथा दांतों में मुख्य रासायनिकपदार्थ है।
उत्तर : कैल्सियम फॅास्फेट
24. सामान्य वायु के नमूने में उपस्थित नहीं होने वालीगैस है
उत्तर : क्लोरीन
Comments
Post a Comment