12 may current
1. पुस्तक ‘क्याओस एंड कैलिफेट: जिहादीज़ एंड वेस्ट इन द स्ट्रगल फोर द मिडल ईस्ट’ के लेखक निम्न में से कौन हैं?
a) जॉन मार्श
b) अरविन्द अडिगा
c) पैट्रिक कॉकबर्न
d) लीजर एडवर्ड
2. निम्नलिखित में से कौन सी महिला खिलाड़ी जो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही, उन्होंने 11 मई 2016 को सन्यास की घोषणा की?
a) चार्लोट एडवर्ड्स
b) एन्ज्लिका वुड्स
c) बैटी स्नोमैन
d) इलिन विगोर
3. विशाखापत्तनम पोत पर भारतीय नौसेना की निगरानी क्षमता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन सी दो हार्बर रक्षा प्रणालियों को शामिल किया गया है?
a) हार्बर रक्षा और निगरानी प्रणाली एवं माइन वारफेयर डाटा सेंटर
b) पोत रक्षा प्रणाली एवं उपकरण सुरक्षा प्रणाली
c) समुद्री साइबर सुरक्षा प्रणाली एवं केन्द्रीय उपकरण रक्षा प्रणाली
d) विशिष्ट रक्षा प्रणाली एवं हार्बर निगरानी प्रणाली
4. भारत के निम्न में से किस राज्य में 200 किलोमीटर लम्बे साईकिल हाईवे निर्माण को मंजूरी प्रदान की गयी?
a) हरियाणा
b) उत्तर प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) राजस्थान
5. निम्न में से उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, आईसीसी और एशियन क्रिकेट परिषद में भारतीय बोर्ड के प्रतिनिधि पद से 10 मई 2016 को त्यागपत्र दे दिया?
a) जगमोहन डालमियां
b) शशांक मनोहर
c) शरद पवार
d) राजीव शुक्ल
6. गोवा में आयोजित एक समारोह में 11 मई 2016 को भारतीय नौसेना एयर स्क्वायड्रन (आईएनएएस 300) के सी-हैरियर विमानों को विदाई दी गई. उसके स्थान पर निम्न में से किस लड़ाकू विमान को शामिल किया गया हैं?
a) मिग-29के
b) जेट सुपर सोनिक
c) फाइटर प्लेन एफ 16
d) मिग 21
7. भारत ने निम्न में से किस देश के साथ दोहरे करों से बचाव की संधि के दुरुपयोग रोकने के संशोधन पर मई 2016 में हस्ताक्षर किए?
a) थाईलैंड
b) ब्राजील
c) मारिशस
d) अमेरिका
8. अमेरिकी कंपनी ‘एप्पल’ ने निम्न में से किस व्यक्ति को भारत में नए प्रमुख के रूप मई 2016 में नियुक्त किया?
a) टीना जोसेफ
b) संजय कौल
c) टीना मुनीम
d) राकेश सिन्हा
9. केंद्र सरकार ने भारतीय हथकरघे के उत्पादों को लोकप्रिय बनाने हेतु निम्न में से किस संस्था के साथ समझौता किया?
a) एनडीटीवी इंडिया
b) एनडीटीवी एथनिक लिमिटेड
c) एनडीटीवी एथनिक रिटेल लिमिटेड
d) इंडिया एथनिक लिमिटेड
10. टोनी कोजियर का 11 मई 2016 को निधन हो गया. वह निम्न में से किस पेशा से संबंधित थे?
a) क्रिकेट लेखक और कमेंटेटर
b) फुटबॉल खिलाड़ी
c) हॉकी
d) कुश्ती
11. हॉकी इंडिया टीम ने 11 मई 2016 को अर्जुन अवॉर्ड के लिए निम्न में से किसके नाम की सिफारिश की?
a) अजीत पाल सिंह और रितु रानी
b) रितु रानी और रघुनाथ
c) बाबू निमल और रघुनाथ
d) इनमे से कोई नहीं
12. मई 2016 में निम्न मे से किस देश मे विश्व की सबसे पुरानी कुल्हाड़ी मिली?
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) भूटान
d) ऑस्ट्रेलिया
13. भारत के राष्ट्रपति ने 11 मई 2016 को संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत निम्न मे से किस राज्य के संबंध में 27 मार्च 2016 को जारी की गई उद्घोषणा रद्द कर दिए?
a) बिहार
b) झारखण्ड
c) उत्तराखंड
d) पंजाब
14. हाजी अली दरगाह मई 2016 में चर्चा में रहा. यह निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
a) बिहार
b) केरल
c) पंजाब
d) महाराष्ट्र
15. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 11 मई 2016 को उच्चतम न्यायालय के लिए कुल कितने नए न्यायाधीशों की नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर किए?
a) दो
b) चार
c) तीन
d) सात
उत्तर:
1. c. पैट्रिक कॉकबर्न
2. a. चार्लोट एडवर्ड्स
3. a. हार्बर रक्षा और निगरानी प्रणाली एवं माइन वारफेयर डाटा सेंटर
4. b. उत्तर प्रदेश
5. b. शशांक मनोहर
6. a. मिग-29के
7. c. मारिशस
8. b. संजय कौल
9. b. एनडीटीवी एथनिक लिमिटेड
10. a. क्रिकेट लेखक और कमेंटेटर
11. b. रितु रानी और रघुनाथ
12. d. ऑस्ट्रेलिया
13. c. उत्तराखंड
14. d. महाराष्ट्र
15. b. चार
बिस्तृत जानकारी
• पुस्तक ‘क्याओस एंड कैलिफेट: जिहादीज़ एंड वेस्ट इन द स्ट्रगल फोर द मिडल ईस्ट’ के लेखक हैं: पैट्रिक कॉकबर्न
• वह महिला खिलाड़ी जिन्होंने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम कप्तान पद एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की: चार्लोट एडवर्ड्स
• विशाखापत्तनम पोत पर भारतीय नौसेना की निगरानी क्षमता बढ़ाने के लिए जिन दो रक्षा प्रणालियों को शामिल किया गया: हार्बर रक्षा और निगरानी प्रणाली एवं माइन वारफेयर डाटा सेंटर
• भारत का वह राज्य जहाँ मई 2016 में 200 किलोमीटर लम्बे साईकिल हाईवे निर्माण को मंजूरी प्रदान की गयी: उत्तर प्रदेश
• पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जिन्हें राजद्रोह के मामले में विशेष न्यायाधिकरण ने भगोड़ा घोषित किया: परवेज मुशर्रफ
• वह व्यक्ति जिसने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, आईसीसी और एशियन क्रिकेट परिषद में भारतीय बोर्ड के प्रतिनिधि पद से 10 मई 2016 को त्यागपत्र दे दिया: शशांक मनोहर
• गोवा में आयोजित एक समारोह में 11 मई 2016 को भारतीय नौसेना एयर स्क्वायड्रन (आईएनएएस 300) के सी-हैरियर विमानों को विदाई दी गई. उसके स्थान पर जिस लड़ाकू विमान को शामिल किया गया: मिग-29के
• भारत ने जिस देश के साथ दोहरे करों से बचाव की संधि के दुरुपयोग रोकने के संशोधन पर हस्ता क्षर किए: मारिशस
• एप्पल ने जिस व्यक्ति को भारत में नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया: संजय कौल
• केंद्र सरकार ने भारतीय हथकरघे के उत्पादों को लोकप्रिय बनाने हेतु जिस संस्था के साथ समझौता किया: एनडीटीवी एथनिक रिटेल लिमिटेड
• टोनी कोजियर का 11 मई 2016 को निधन हो गया. वह जिस पेशा से संबंधित थे वह था: क्रिकेट लेखक और कमेंटेटर
• वह खिलाड़ी जिसके नाम की सिफारिश हॉकी इंडिया ने 11 मई 2016 को अर्जुन अवॉर्ड के लिए की: रितु रानी और रघुनाथ
• वह देश जहाँ मई 2016 में विश्व की सबसे पुरानी कुल्हाड़ी मिली: ऑस्ट्रेलिया
• वह राज्य जहाँ से 11 मई 2016 को राष्ट्रपति शासन समाप्त कर दिया गया: उत्तराखंड
• वह राज्य जहाँ मई 2016 में चर्चा में रहा हाजी अली दरगाह स्थित है: महाराष्ट्र
• उच्चतम न्यायालय के उन नए न्यायाधीशों की संख्या जिनके नियुक्ति पत्र पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 11 मई 2016 को हस्ताक्षर किए: चार
Comments
Post a Comment