SSC Questions Quiz
1. हमारे भोजन में कौन से तत्व उर्जा के मुख्य स्रोत होते है ? -- खनिज
2. पहला 'उपग्रह' सफल रूप से कब छोड़ा गया था ? -- 19 मार्च, 1973
3. इनमें से किस "विकिरण" के कारण कैंसर पैदा होता है ? -- अल्ट्रा-वॉयलट
4. कृत्रिम उपग्रह अपनी भू-स्थिरीय कक्षा की परिक्रमा में कितना समय लेता है? -- लगभग 24 घंटे
5. डा. कलाम जी का देहांत किस राज्य में हुआ ? -- मेघालय
6. कितने गृह प्रथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट है ? -- दो
7. 'हाईड्रोजन बम्ब' किस सिद्वांत पर आधारित है ? -- नाभिकीय विखंडन
8. सौर उर्जा के सैल किसके बने होते है ? -- सोल्डर
9. "कोकरोच" (तिलचट्टे) के खून का रंग क्या होता है ? -- सफ़ेद
10. भाप चलित इंजन उर्जा को परिवर्तित करता है -- यांत्रिक उर्जा में
11. दन्तिवाड़ा बांध भारत के किस राज्य में स्थित है? --- गुजरात
12. चमेरा बांध किस नदी पर बना हुआ है? --- रावी नदी
13. चमेरा बांध भारत के किस राज्य में बना हुआ है? -- हिमाचल प्रदेश
14. भारत में सबसे लंबा बांध कौनसा है? --- टिहरी बांध (उत्तराखंड -- 260.5 m)
15. विश्व का सबसे लम्बा बांध कौन सा है? --- जिंगपिंग 1 बांध चीन (305 m )
Neelendra
1. किस गृह को "सुबह का तारा" और "शाम का तारा" कहा जाता है -- शुक्र
2. किस तत्व को सामान्यत: फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में प्रयोग किया जाता है ? -- सोडियम बेन्जोएट
3. वायुदाब मापने वाला यंत्र है -- बैरोमीटर
4. गुप्त वंश की स्थापना किसने की? -- श्रीगुप्त
5. इनमें से कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ? -- लैक्टो मीटर
6. मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है? -- राज्य के राज्यपाल के द्वारा
7. मौसम की भविष्यवाणी में इनमें से किसकी सहायता ली जाती है ? -- भू-स्थिरीय उपग्रह
8. संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है? -- नील
9. सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है ? -- उत्तर प्रदेश
10. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ? -- दुरी की
Neelendra
1. ताजमहल' किसकी याद में बनवाया गया ? -- मुमताज महल
2. R.O.M. मे R का पूरा नाम है? -- रीड
3. श्रावण (सावन) के महीने का प्रमुख त्यौहार कौन सा होता है ? -- रक्षाबंधन
4. भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के कारण हुई थी? -- मिथाइल आइसोसायनेट
5. रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं -- कार्बन डाइऑक्साइड
6. यदि राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किन्हें देंगे? -- उपराष्ट्रपति
7. सबसे ज्यादा क्रिकेट विश्वकप किस देश ने जीता हैं ? -- आस्ट्रेलिया
8. मुगल वंश की स्थापना किसने की? -- बाबर
9. नेल्सन मंडेला का संबंध किस देश से हैं ? -- दक्षिण अफ्रीका
10. वेदों की ओर चलो किनका कथन था? -- दयानन्द सरस्वती
Comments
Post a Comment