14 may current


1. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस नियम को मंजूरी दी है? जिसके तहत रचनात्म कता और नवाचार के साथ-साथ उद्यमिता तथा सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
a) राष्‍ट्रीय अधिकार नीति
b) राष्‍ट्रीय बौद्धिक सम्‍पदा अधिकार
c) आईपीआर नीति
d) सामाजिक-आर्थिक और सांस्‍कृतिक नीति

2. वह कौन सी संस्था है जो विवादास्‍पद पी नोट्स जारी करने और नाम बदलने हेतु जांच पड़ताल के नियम सख्‍त करेगा?
a) निफ्टी
b) सेबी
c) एनएसई
d) बीएसई

3. सूखा प्रभावित क्षेत्रों में गर्मी के दौरान स्‍कूलों में मिड-डे मील देने और  केन्‍द्र से मनरेगा की बकाया राशि राज्‍यों को जारी करने के आदेश किसने जारी किए?
a) उच्‍चतम न्‍यायालय
b) उच्च न्यायलय
c) लोक सभा
d) राज्य सभा

4. सहकारिता और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग पर भारत और किस देश के बीच अंतर सरकार समझौता किया गया?
a) कनाडा
b) रूस
c) मॉरिशस
d) मलेशिया

5. किस संस्था ने ट्राइ का काल ड्राप संबंधी नियम मनमाना और  अतर्कसंगत बताया? 
a) उच्चतम न्यायालय
b) केन्द्रिय कैबिनेट
c) सीसीईए
d) नीति आयोग

6. गुरूदेव रवीन्‍द्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर वर्ष 2011 में नई दिल्‍ली और मॉस्‍को में आईसीसीआर द्वारा आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलनों में प्रस्‍तुत पेपरों से युक्त पुस्तकों ‘’टैगोर्स विज़न ऑफ द कन्टेम्परेरी वर्ल्‍ड’’ और ‘’टैगोर एंड रशिया’’ की पहली प्रति 16 मई को किस व्यक्ति को भेंट की जाएंगी?
a) उप राष्ट्रपतिभा अध्यक्ष
c) प्रधान मंत्री
d) राष्ट्रपति

7. मार्च, 2016 में औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) 198.2 अंक रहा, जो मार्च, 2015 के मुकाबले 0.1 फीसदी ज्‍यादा है. यानि मार्च, 2016 में औद्योगिक विकास दर 0.1 फीसदी रही. इसी तरह वित्‍त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-मार्च अवधि में औद्योगिक विकास दर कितने फीसदी आंकी गई?
a) 2.4 फीसदी
b) 0.1 फीसदी
c) 98.2 फीसदी
d) 5.4 फीसदी

8. भारत के विदेश सचिव डॉ. एस जयशंकर ने 11-12 मई 2016 को नियमित संवाद के सिलसिले में किस देश की यात्रा की?
a) श्री लंका
b) बांग्लादेश
c) भूटान
d) नेपाल

9. लोकतांत्रिक समाजवादी किस गणराज्य के राष्ट्रपति 13-14 मई 2016 को भारत की कामकाजी यात्रा पर आए? उन्होंने 14 मई को उज्जैन में जारी सिंहस्थ महाकुंभ के हिस्से के रूप में आयोजित वैचारिक महाकुंभ के समापन सत्र को संबोधित किया.
a) श्री लंका
b) बांग्लादेश
c) भूटान
d) नेपाल

10. रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने गैर-शुल्‍क स्रोतों से अर्जित होने वाले राजस्‍व पर फोकस करने हेतु व्‍यावसायिक तर्ज पर नए निदेशालय के गठन का निर्णय किया है. नई दिल्‍ली स्थित रेल भवन में रेलवे बोर्ड के कार्यालय में बनाए जाने वाले इस कार्यालय का क्या नाम होगा? 
a) किराया वसूली 
b) राजस्‍व निदेशालय
c) गैर-किराया राजस्‍व निदेशालय (एनएफआर)
d) व्‍यावसायिक निदेशालय

11. पिछले कई महीनो से विवादों मे रहे जेएनयू के किस छात्र नेता के खिलाफ हाई कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगायी?
a) जावेद
b) कन्हैया
c) किशन
d) उस्मान

12. हरियाणा के जाट आंदोलन में हुई हिंसा में प्रकाश सिंह जांच कमेटी ने 414 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की जिसमे 37 पन्नों की गोपनीय रिपोर्ट भी है. कमेटी ने कितने अफसरों को दोषी माना? कमेटी ने कार्रवाई का फैसला सरकार पर छोड़ा दिया है.
a) 80 अफसरों
b) 110 अफसरों
c) 200 अफसरों
d) 90 अफसरों

13. एपल ने चीन के किस ऐप में एक अरब डॉलर का निवेश किया?
a) ऑटो ऐप
b) टैक्सी ऐप
c) निट ऐप
d) येलो ऐप

14. भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को दूसरी बार तीन साल के लिए आईसीसी क्रिकेट समिति का फिर अध्यक्ष चुन लिया गया. उनके साथी खिलाड़ी रहे किस महान बल्लेबाज को सदस्य बनाया गया है?
a) सचिन तेंदुलकर
b) सौरव गांगुली
c) राहुल द्रविड़
d) आशीष नेहरा

15. फोर्ब्स की नई लिस्ट के अनुसार स्पेन का कौन सा फुटबॉल क्लब  दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉल क्लब है.
a) रियल मैड्रिड
b) मैनचेस्टर युनाइटेड
c) बार्सिलोना
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-
1- b) राष्ट्री य बौद्धिक सम्पसदा अधिकार
2- b) सेबी
3 - a) उच्च तम न्याकयालय
4 - c) मॉरिशस
5 - a) उच्चतम न्यायालय
6 - d) राष्ट्रपति
7 - a) 2.4 फीसदी
8 - b) बांग्लादेश
9 - a) श्री लंका
10 - c) गैर-किराया राजस्वा निदेशालय (एनएफआर)
11- b) कन्हैया
12- d) 90 अफसरों
13 -b) टैक्सी ऐप
14 -c) राहुल द्रविड़
15 -a) रियल मैड्रिड

• भारत ने जिस देश के साथ दोहरे करों से बचाव की संधि के दुरुपयोग रोकने के संशोधन पर हस्ता क्षर किए: मारिशस
• एप्पल ने जिस व्यक्ति को भारत में नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया: संजय कौल
• केंद्र सरकार ने भारतीय हथकरघे के उत्पादों को लोकप्रिय बनाने हेतु जिस संस्था के साथ समझौता किया: एनडीटीवी एथनिक रिटेल लिमिटेड
• टोनी कोजियर का 11 मई 2016 को निधन हो गया. वह जिस पेशा से संबंधित थे वह था: क्रिकेट लेखक और कमेंटेटर
• वह खिलाड़ी जिसके नाम की सिफारिश हॉकी इंडिया ने 11 मई 2016 को अर्जुन अवॉर्ड के लिए की: रितु रानी और रघुनाथ
• वह देश जहाँ मई 2016 में विश्व की सबसे पुरानी कुल्हाड़ी मिली: ऑस्ट्रेलिया
• वह राज्य जहाँ से 11 मई 2016 को राष्ट्रपति शासन समाप्त कर दिया गया: उत्तराखंड
• वह राज्य जहाँ मई 2016 में चर्चा में रहा हाजी अली दरगाह स्थित है: महाराष्ट्र
• उच्चतम न्यायालय के उन नए न्यायाधीशों की संख्या जिनके नियुक्ति पत्र पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 11 मई 2016 को हस्ताक्षर किए: चार
• गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की वह संख्या जिनका भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 मई 2016 को पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द कर दिया: चार
• पाश्र्व में ‘आर’ अक्षर के साथ 1000 रूपये का नोट जारी करने के लिए निम्न में से कौन से बैंक नें मई 2016 में घोषणा की: भारतीय रिजर्व बैंक
• वह यूनिवर्सिटी जिसके नाम से सिक्का जारी करने की घोषणा केंद्र सरकार ने मई 2016 में की: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
• वह देश जिसके गेंदबाज और बल्लेबाज स्पिन का प्रशिक्षण लेने भारत आयेंगे: दक्षिण अफ्रीका
• वह व्यक्ति जिसे बांग्लादेश में वर्ष 1971 युद्ध अपराधों के लिए 11 मई 2016 को फांसी दी गई: मोतीउर रहमान निजामी
• वह पूर्ववर्ती सरकार/मुख्यमंत्री जिसे उत्तराखंड विधानसभा में 10 मई 2016 को हुए ‘फ्लोर टेस्ट’ के परिणाम के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बहाल करने के आदेश दिए: हरीश रावत
• वह खेल योजना जिसे केंद्र सरकार द्वारा देश में खेलों को बढावा देने और नयी प्रतिभाओं को तलाशने हेतु शुरू करने की योजना है: ‘खेलो इंडिया’ योजना
• उस समिति की सदस्य संख्या जिसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 10 मई 2016 को टैक्सी ऑपरेटरों हेतु नीति तैयार करने के लिए गठित की: तीन
• उस स्मारक अनुसंधान केंद्र का नाम जिसका रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 10 मई 2016 को अखिल भारतीय रेलकर्मी संघ (एआईआरएफ) कार्यालय में उद्घाटन किया: कामरेड उमरावमल पुरोहित
• वह संस्था जिसने दिल्ली में डीजल टैक्सियों के नए पंजीकरण पर रोक लगाई: उच्चतम न्यायालय
• वह छात्रा जिसने वर्ष 2015 के सिविल सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया: टीना डाबी
• भारतीय वायुसेना का वह विमान जिसे मई 2016 में सेवामुक्त कर दिया गया: सी हैरियर्स
• वह संस्था जिसने देश के 10 राज्यों में भीषण सूखे के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 6,50,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का मई 2016 में अनुमान व्यक्त किया: एसोचैम
• वह न्यायालय जिसने कॉल ड्रॉप मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए ट्राई (TRAI) के उस फ़ैसले पर रोक लगा दी, जिसके तहत कस्टमर को कॉल ड्रॉप के लिए मुआवजा देने का प्रावधान था: उच्चतम न्यायालय
• वह राजनीतिक पार्टी जिससे बांग्लादेश में वर्ष 1971 के युद्ध अपराधों के लिए 11 मई 2016 फांसी प्राप्त मोतिउर रहमान निजामी संबंधित थे: जमात ए इस्लामी
• वह व्यक्ति जिसके 475वें जन्मदिवस के अवसर पर 9 मई 2016 को 100 रुपये एवं 10 रूपये का स्मारक सिक्का जारी किया गया: महाराणा प्रताप
• वह तारीख जब से भारत सरकार ने नए आपातकालीन नम्बर 112 की शुरुआत की घोषणा की: 1 जनवरी 2017
• पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा समन्वित अपशिष्ट प्रबंधन (आईडब्ल्यूएमएस) हेतु आरंभ वेब आधारित अनुप्रयोग का नाम: www.iwms.nic.in
• वह ग्रह जो 9 मई 2016 को सूर्य के नक्षत्र मण्डल के ऊपर से गुजरा जिसको देखकर ऐसा आभास हुआ कि सूर्य के सामने एक काले रंग का छोटा से धब्बा आ गया हो: बुध
•  पदकों की वह संख्या जिसे मई 2016 में आयोजित एशियाई युवा चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने जीते: चार
• वह व्यक्ति जिसने यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से मई 2016 में इस्तीफा दिया: माइकल प्लातिनी
• वह देश जहाँ फेसबुक ने 9 मई 2016 को ट्रेडमार्क का केस जीता: चीन
• वह व्यक्ति जिसने फिलीपीन्स में 9 मई 2016 को राष्ट्रपति चुनाव में शानदार बढ़त लेने के बाद अपनी जीत की घोषणा की: रोड्रिगो दुतेर्ते
• सऊदी अरब वह ऊर्जा मंत्री जिन्हें मई 2016 में उनके पद से हटा दिया गया: अली अल-नयमी
• वह राज्य जहाँ केंद्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा मई 2016 में गंगा संरक्षण के लिए ग्रामीण स्वच्छता पहल का शुभारंभ किया गया: झारखंड

• वह कांगेस विधायक जिसने उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान भाजपा का साथ दिया: रेखा आर्य
• वह पार्टी जिसकी हिलेरी क्लिंटन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार हैं: रिपब्लिकन पार्टी
• वह ग्रुप जिसपर नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमिशन ने ग्राहकों को फ्लैट न सौंपने के कारण 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से जुर्माना लगाया: जेपी ग्रुप
• वह दस्तावेज़ जिसे एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी पाने के लिए अनिवार्य किया गया: इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी
• वह राजनितिक पार्टी जो अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल 'डॉनल्ड ट्रंप' से संबंधित हैं: डेमोक्रेटिक पार्टी
• वह राज्य जहाँ से कुश्ती में रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली वीनेश फोगाट और साक्षी संबंधित हैं: हरियाणा
• वह राज्य जहाँ सत्तारूढ़ दल के 9 विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू की गई: उत्तराखंड
• वह ख़िताब जिसे भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने 8 मई 2016 को जीता: चैलेंजर डबल्स खिताब
• वह पुरुष खिलाड़ी जिसने स्पेन में आयोजित मेड्रिड ओपन ख़िताब जीता: नोवाक जोकोविच
• वह महिला खिलाड़ी जिसने मई 2016 में महिला एकल वर्ग में मैड्रिड मास्टर्स ओपन टेनिस खिताब जीता: सिमोना हालेप
• वह समुदाय जिसे गुजरात सरकार ने 7 मई 2016 को अल्पसंख्यक दर्जा प्रदान किया: जैन
• वह फुटबॉलर जिसकी 8 मई 2016 को एक लीग मैच के दौरान मैदान पर हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई: पैट्रिक इकेंग
• हिमाचल प्रदेश का वह जिला जहाँ 8 मई 2016 को श्रद्धालुओं से भरी एक बस के खाई में गिरने के कारण 8 लोगों की मृत्यु हो गई: कांगड़ा
• वह राजनितिक पार्टी जिसकी राजनेता मायावती मुखिया हैं: बसपा
• गुरुदेव रबिन्द्र नाथ टैगोर की वह जयंती जो 8 मई 2016 को मनाई गई: 155वीं
• वह मामला जिसमें नाम आने के कारण अभिनेता अमिताभ बच्चन चर्चा में हैं: पनामा पेपर्स
• विश्वविद्यालय की वह श्रेणी जिसके अंतर्गत जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय आता है: केंद्रीय विश्वविद्यालय
• वह राज्य जिससे भारतीय संविधान की धारा 370 संबंधित है: जम्मू-कश्मीर
• गंगा एवं अन्य संबंधित नदियों की सफाई से जुड़ी केंद्र सरकार की योजना: नमामि गंगे
• भारतीय संविधान की धारा 356 संबंधित है: राष्ट्रपति शासन

1. निम्नलिखित में से किसे 26 मई 2016 गिनी बिसाऊ का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया?
a. जोस मारियो
b. बसिरो जा
c. युगो क्योंज
d. जे एल डेविड

2. निम्न में से किस भारतीय-अमेरिकी छात्र ने प्रतिष्ठित नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता-2016 का ख़िताब जीता?
a. संजय सिंह
b. विवेक गौतम
c. ऋषि नायर
d. साकेत जोनालगडा

3. भारतीय तटरक्षक बल द्वारा निम्न में से किस जहाज का 26 मई 2016 को कोच्ची में जलावतरण किया गया?
a. आरुष
b. देवेश
c. अखंड
d. रक्षक

4. रेल मंत्रालय ने 26 मई 2016 को निम्न में से किस शीर्षक से ‘सप्ताह’ का आरंभ किया?
a. जनता जागरुकता सप्ताह
b. विशेष सतर्कता सप्ताह
c. स्वच्छ रेल सप्ताह
d. रेल हमसफर सप्ताह

5. वर्ष 1950 के एडापल्ली पुलिस स्टेशन पर हमले के मुख्य दोषी ठहराये गये वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता का क्या नाम है? जिनका कोच्ची में हाल में निधन हो गया?
a. के सी मैथ्यू
b. ओरवेल जॉर्ज
c. अजीत कुमार
d. सरबजीत कुमार

6. गूगल पर निम्न में से किस कम्पनी द्वारा दायर किये गये कॉपीराइट केस में सैन फ्रांसिस्को की ज्यूरी ने गूगल को क्लीन चिट दी?
a. केपीएमजी
b. एक्सेंचर
c. ओरेकल
d. याहू

7. सोहराबुद्दीन और इशरत जहाँ मामले पर लिखी गयी पुस्तक 'गुजरात फाइल्स एनाटोमी ऑफ़ ए कवर अप' के लेखक निम्न में से कौन हैं?
a. राना अय्यूब
b. अमित शाह 
c. डीआईजी बंजारा
d. नरेन्द्र मोदी

8. विद्यार्थियों में रचनात्मकता और वैज्ञानिक समझ बढ़ाने हेतु अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के तहत मई 2016 में 500 टिंकरिंग प्रयोगशालाओं और 100 इन्क्यूबेशन केन्द्रों का शुभारंभ निम्न में से किसने किया?
a. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
b. उप राष्ट्रपति
c. योजना आयोग
d. नीति आयोग

9. केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने 25 अप्रैल 2016 को नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय की नई वेबसाइट के साथ निम्न में से किस पोर्टल का शुभारंभ किया?
a. आयुष पोर्टल
b. योग पोर्टल
c. अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पोर्टल
d. उपरोक्त में से कोई नहीं

10. केंद्र सरकार ने 27 मई 2016 को अटल मिशन योजना के अंतर्गत निम्न में से कितने राज्यों में बुनियादी ढांचा विकास हेतु 5,534 करोड़ रुपये धन राशि निवेश करने की स्वीकृति प्रदान की? 
a. छह
b. आठ
c. पंद्रह
d. पच्चीस

11. भारतीय क्रिकेट टीम के जिम्बाब्वे दौरे हेतु निम्न में से किस पूर्व क्रिकेटर को मई 2016 में कोच नामित किया गया?
a. अनिल कुम्बले
b. संजय बांगड़
c. राहुल द्रविड़
d. सौरव गांगुली

12. निम्न में से किस मंत्रालय ने सरकारी वेबसाइटों पर केंद्र सरकार के विज्ञापनों के लिए नीतिगत दिशा-निर्देश तैयार किए हैं?
a.    सूचना एवं प्रसारण
b.    वाणिज्य मंत्रालय 
c.    वित्त मत्न्त्रालय
d.    प्रधान मंत्री कार्यालय

13. निम्न में से किस व्यक्ति ने 27 मई 2016 को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया?
a.    बुद्धदेव भट्टाचार्य
b.    मिथुन चक्रवर्ती
c.    ममता बनर्जी
d.    प्रकाश करात

14. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 27 मई 2016 को हिरोशिमा के एटम बम पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी. ‘हिरोशिमा’ निम्न में से किस देश में स्थित है?
a.    उत्तरी कोरिया
b.    जापान
c.    दक्षिण कोरिया
d.    चीन

15. मई 2016 में चर्चा में रहे नीट (NEET) निम्न में से किससे संबंधित है?
a.    इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
b.    मेडिकल प्रवेश परीक्षा
c.    साहित्य की प्रवेश परीक्षा
d.    कानून की प्रवेश परीक्षा

उत्तर:
1. b. बसिरो जा
2. c. ऋषि नायर
3. a. आरुष
4. d. रेल हमसफर सप्ताह
5. a. के सी मैथ्यू
6. c. ओरैकल
7. a. राना अय्यूब
8. d. नीति आयोग
9. c. अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पोर्टल
10. a. छह
11. b. संजय बांगड़
12. a. सूचना एवं प्रसारण
13. c. ममता बनर्जी
14. b. जापान
15. b. मेडिकल प्रवेश परीक्षा

Comments

Popular posts from this blog

पुस्तकें और लेखक

चक्रबात से सम्बंधित प्रश्न

बैंकिंग सामान्य जानकारी